डोकलाम क्षेत्र में चीन के साथ गतिरोध और सीमा पार से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमलों में आयी तेजी ने सरकार को सोचने पर विवश कर दिया है । भारत जो सदैव युद्ध जैसी विभीषिका के खिलाफ रहा है, आसन्न संकट से निबटने के लिए सज्ज है । इस बीच मोदी सरकार ने सेना को असीमित वित्तीय अधिकार दे दिए हैं । किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति में सेना कितना भी गोला-बारूद और आवश्यक अस्त्र-शस्त्र खरीद सकती है । सरकार की ओर से इससे सम्बन्धित सूचना को अधिसूचित कर दिया गया है । इस निर्णय के बाद सेना उप प्रमुख आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए या शस्त्रों की कमी को पूरा करने के लिए हथियारों , पुर्जों और गोला बारूद को कभी भी खरीद सकते हैं ।