ठंड से बचाव के लिए सरकार ने अब तक जारी किए 30 करोड़ 10 लाख 82 हजार रुपये

उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब, निराश्रित एवं असहाय और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को शीतलहरी से बचाव के लिए प्रदेश के सभी जिलों को अब तक कुल 30 करोड़ 10 लाख 82 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण एवं अलाव की व्यवस्था, शेल्टर होम्स की स्थापना करके लोगों को राहत प्रदान की जा रही है।

राज्य सरकार का प्रयास है कि ठंड से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए गरीबों और असुरक्षित व्यक्तियों को सुरक्षित किया जाए। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल निर्देशन में गरीबों को अस्थायी आश्रय, भोजन, कपड़े, चिकित्सकीय देखभाल की व्यवस्था, कम्बल वितरण एवं अलाव जलाने के लिए पूर्व में जारी गाइड लाइन्स के अनुसार क्रियान्वयन के सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं।