जिला ऋण मोचन समिति की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत कृषक ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य संस्करण, होमगार्डस, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री अनिल राजभर ने आज राजकीय इण्टर कालेज हरदोई मे दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि आज का दिन हमारे लिये अत्यधिक गौरव का दिन है और अपने लोक संकल्प पत्र के माध्यम से सरकार ने किसानो का कर्जा उतारने का संकल्प लिया था जिसे आज पूरा किया जा रहा है। उन्होने कहा इस तरह से हम अपने को गौरवशाली समझते है कि हमारी सरकार ने किसानो के हित में कार्य किया है। श्री राजभर ने कहा कि हमारी सरकार ने किसान भाईयों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में कर्जमाफी का ऐतिहासिक कार्य किया है।
जिला ऋण मोचन समिति की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत कृषक ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य संस्करण, होमगार्डस, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री अनिल राजभर ने आज राजकीय इण्टर कालेज हरदोई मे दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि आज का दिन हमारे लिये अत्यधिक गौरव का दिन है और अपने लोक संकल्प पत्र के माध्यम से सरकार ने किसानो का कर्जा उतारने का संकल्प लिया था जिसे आज पूरा किया जा रहा है। उन्होने कहा इस तरह से हम अपने को गौरवशाली समझते है कि हमारी सरकार ने किसानो के हित में कार्य किया है। श्री राजभर ने कहा कि हमारी सरकार ने किसान भाईयों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में कर्जमाफी का ऐतिहासिक कार्य किया है।
इस मौके पर पं. दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुये कहा कि पंडित जी ने कहा था कि हमे अपने किसानों को सशक्त बनाने का कार्य प्राथमिकता से करना चाहिये। उन्होने कहा कि आज हम अपने अन्नदाता के लिये ऋण मोचन करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। श्री राजभर ने कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिये कटिबद्ध है और इसके लिये विभागो के साथ समन्वय बनाकर इसे मूल रूप देने की तैयारी की जा रही है। मंत्री जी ने ऋण मोचन के प्रथम चरण में प्रदेश में जनपद को पहला स्थान प्राप्त करने पर प्रभारी जिलाधिकारी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारियों, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सहित जिला ऋण मोचन समिति के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि अधिकारीगण ऋण मोचन से बचे किसानों का सत्यापन कर अगले चरण में सभी किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र जनपद प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराना सुनिश्चित करें। आज के प्रथम चरण ऋण मोचन वितरण प्रमाण पत्र समारोह में 5500 कृषकों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र मंत्रीजी एवं सांसद व विधायकों के माध्यम से वितरित किये गये।
समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, सांसद अंशुल वर्मा, अन्जू बाला, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, राजकुमार अग्रवाल, रजनी तिवारी, श्यामप्रकाश, राज्यसभा सदस्य कान्ती सिंह ने संबोधित किया। ऋण मोचन प्रमाण वितरण की जानकारी देते हुये प्रभारी जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में कुल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत पात्र पाये गये कृषकों की संख्या 1,73,732 है जिसमें से प्रथम चरण में 62,823 कृषकों से प्राप्त डाटा का स्थलीय सत्यापन व बैंकों के द्वारा आनलाइन रिकार्ड से भूलेख की मैपिंग इत्यादि की कार्यवाही पूर्ण कर हर तरह से पात्र कुल 33,508 कृषकों को कुल 195 करोड़ रू0 की धनराशि किसनों के खाते मे भेजकर उनका ऋण मोचन मा0मंत्री के माध्यम से किया गया। उन्होने बताया कि द्वितीय चरण की कार्यवाही में अवशेष कृषकों के बैंक खातो को आधार लिंक की कार्यवाही निरन्तर चल रही है और अब तक 58 हजार कृषकों को आधार लिंक करा दिया गया है। शेष कृषकों के खातो को आधार से शीघ्र ही लिंक करा लिया जायेगा। समारोह में उप कृषि निदेशक, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में कृषक/जनता तथा पत्रकार बंधु आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक कानपुर देहात के मान्यता प्राप्त पत्रकार अनूप सचान द्वारा किया गया।