ज़ेलियांग को बहुमत साबित करने के लिए कहा गया

नगालैंड में नगालैंड के मुख्‍यमंत्री टी आर ज़ेलियांग ने एन पी एफ के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ तथा एन डी पी पी – भाजपा गठबंधन के मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार नेफियु रियु ने कल राज्‍य में सरकार के गठन का अपना – अपना दावा पेश किया । श्री रियु ने कोहिमा में राज्‍यपाल पी०बी० आचार्य से राजभवन में भेंट की और उन्‍हें भाजपा, जनता दल युनाइटेड और निर्दलीय विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा । इस बीच एन पी एफ ने भी राज्‍यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया । राजभवन की विज्ञप्ति के अनुसार श्री आचार्य ने श्री ज़ेलियांग को बहुमत साबित करने के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपने के लिए कहा है।