ग्रामप्रधान के प्रयास से ग्रामसभा मे ग्रामीण बाजार की शुरुआत

कछौना, हरदोई। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को उनके कृषि उत्पादन सब्जी छोटे-छोटे रोजगार को स्वनिर्मित महिला समूह की उत्पाद की बिक्री हेतु ग्राम प्रधान गीता देवी ने एक अच्छी पहल करते हुए ग्राम सभा बाण के ग्राम पैरा तिराहे पर ग्रामीण बाजार की शुरुआत की। जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही हैं। ग्राम प्रधान की इस पहल की ग्रामीण सराहना कर रहे हैं।

विकासखंड कछौना से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम सभा बाण स्थित है। यहां के ग्रामीणों को बाजार के लिए कस्बा कछौना व गौसगंज दौड़ना पड़ता था। जिसमें समय के साथ आने जाने में धनराशि व्यय होती थी। वही किसानों की तैयार उत्पाद सब्जी, बीज का सही मूल्य के लिए शहर जाना पढ़ता था। ग्राम प्रधान गीता देवी ने बताया ग्रामीणों को ध्यान में रखते हुए ग्राम पैरा में ग्रामीण बाजार की शुरुआत की गई है। यह सप्ताह में दो दिन रविवार बुधवार को लगेगी। दुकान लगाने वालों से कोई शुल्क नहीं पड़ेगा। किसान परंपरागत खेती से हटकर नए तरीके से सब्जी फल का उत्पादन करेंगे, जिससे उन्हें ज्यादा लाभ हो सकेगा। ग्रामीणों को उनकी मूलभूत आवश्यकता की चीजें सब्जी, राशन, किराना सामग्री, कॉस्मेटिक, लोहार, बढ़ाई, सिलाई, कढ़ाई, हेयर कटिंग आदि की सुविधाएं मुहैया होंगी। जिससे उनके जीवन में परिवर्तन होगा। गांव के लोगों को गांव में रोजगार मिलने से लोग का शहर में पलायन नहीं होगा। महिलाएं समूह के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा उत्पाद तैयार कर मुख्यधारा में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर परिवार का बेहतर पालन पोषण कर सकेंगे। इस ग्रामीण बाजार से लोगों में काफी खुशी है। नेडा विभाग ने इस बाजार में दो सोलर लाइटें भी लगवा दी, जिससे प्रकाश व्यवस्था हो सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति सिद्धिपाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता