अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का होगा भव्य आयोजनः नगर मजिस्ट्रेट

पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय जनपद स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन गॉधी भवन में दिनांक 23, 24 एवं 25 सितम्बर 2017 को किया जायेगा । जिसकी तैयारी बैठक विकास भवन सभागार में नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 23 से 25 सितम्बर के मध्य गांधी भवन मे आयोजित होने वाले मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन भव्यता के साथ किया जायेगा । उन्होने सभी संबन्धित अधिकारियों से अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में अपने-अपने विभाग के सुसज्जित स्टाल लगवायें तथा अपने विभाग से संबन्धित योजनाओ की जानकारी एवं उसका लाभ जनसामान्य को उपलब्ध करायें । इसके अतिरिक्त 23 सितम्बर को रैली में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करें । उन्होने अधिकारियों, पत्रकारों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से जनपद स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि  जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हो ।

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी की तैयारी के संबन्ध में सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा ने बताया कि सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने हेतु तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी के आयोजन के लिये प्रत्येक दिन का कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है, जिसके अनुसार 23 सितम्बर को प्रातः 9.00 बजे से 10.30 बजे तक अन्त्योदय रैली छात्र/छात्राएं, एनसीसी, स्काउट, आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, संगिनी, खिलाड़ी, स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा, प्रातः 11.00 बजे से मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ एवं निरीक्षण प्रभारी मंत्री/जिलाधिकारी द्वारा, मध्यान्ह 12 बजे से 02.00 बजे तक मेला एवं प्रदर्शनी में अन्त्योदय गोष्ठी एवं विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश, मध्यांह 3.00 बजे से 5.00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें । 24 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, मध्यांह 12.00 बजे से 2.00 बजे तक शासकीय योजनाओं में पात्रों को लाभान्वित करना तथा सायं 3.00 बजे से 5.00 बजे तक पंजीकृत दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें । 25 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक मेला एवं प्रदर्शनी का निरीक्षण प्रभारी मंत्री/जिलाधिकारी, विशिष्टि अतिथि मा0 सांसद, मा0 विधायकगण, जनप्रतिनिधि द्वारा, मध्यांह 12.00 बजे से 2.00 बजे तक एकात्मवाद गोष्ठी एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान तीन ब्लाक स्तरीय तथा तीन जनपद स्तरीय, सायं 3.00 बजे से 4.00 बजे तक स्मृति चिन्ह वितरण कार्यक्रम, सायं 4.00 बजे से 5.00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आभार, सायं 5.00 बजे अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के समापन की घोषणा की जायेगी । बैठक का समापन अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये किया। बैठक में साफ-सफाई व्यवस्था एवं जलापूर्ति व्यवस्था, टेन्ट फर्नीचर, स्टाल व्यवस्था, मंच व्यवस्था, साज सज्जा व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम व्यवस्था, यातायात एवं सुरक्षा शान्ति व्यवस्था, वी0आई0पी0 को यथोस्थान पहुंचाने की व्यवस्था, जन सामान्य को यथोस्थान पर बैठाने की व्यवस्था, मीडिया को मीडिया दीर्घा पर ले जाने की व्यवस्था, वी0आई0पी0/जनसामान्य हेतु जलपान की व्यवस्था, मेला प्रारम्भ, मध्य एवं समापन पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष की व्यवस्था, तीनों दिवसों हेतु लोगों की सहभागिता जैसे प्रधान, आंगनबाड़ी, बी0डी0सी0, आशा, ए0एन0एम0 शिक्षक, प्रधान सचिव, लेखपाल आदि, स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी देने एवं दो पाली की गोष्ठी के दौरान लाभान्वित करने की व्यवस्था विशेषरूप से ऋण मोचन, उज्जवला, पेंशन, शौंचालय, प्रधानमंत्री आवास आदि तथा पंडितजी के जन्मदिवस पर मिष्ठान आदि की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई  बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपमुख्य चिकित्साधिकारी, सीओ सिटी, जिला वन अधिकारी, पी0ओ0नेडा सहित अन्य विभाग के अधिकारी, पत्रकार बंधु एवं स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे ।