थाना सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकड़े 6 लुटेरे

पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । समाज और पुलिस की नाक में दम किए लुटेरों के गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । थाना सिविल लाइन पुलिस ने 6 लुटेरों को लूटे गए माल के साथ ही गिरफ्तार किया है । बरामद की गयी लूटी हुई चीजों में 2 कार, 1मोटर साइकल, 4 तमन्चें, 1 पिस्टल, 1 रिवाल्वर के साथ ही साथ 10 जिंदा कारतूस और 5 खोखा कारतूस शामिल हैं । पुलिस के द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों और उनकी बहादुरी पर उन्हें धन्यवाद तो बनता ही है । एक ओर जहाँ पुलिस पर अपराध के प्रश्रय का आरोप लगता रहता है वहीं थाना सिविल लाइन पुलिस की सफलता से पुलिस की कर्मठता का भी बोध होता है ।