कचरा कलेक्शन हेतु ट्राई साइकिल/कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रत्येक गांव में सूखा गीला कचरा कलेक्शन हेतु ट्राई साइकिल/कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गयाः-आकांक्षा राना

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि आज 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2 के अंतर्गत जनपद हरदोई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्येक विकासखंड से 2-2 चयनित ग्राम पंचायतों में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की कार्य योजना के अनुरूप विकास भवन हरदोई से प्रत्येक गांव में सूखा गीला कचरा कलेक्शन हेतु ट्राई साइकिल/कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अपने गांवों को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीश चंद्र को निर्देश दिए कि गांवों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते रहें। इस अवसर पर जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीश चंद्र, उपायुक्त मनरेगा प्रमोद कुमार चंद्रौल, सहायक अभियंता डीआरडीए, समाज कल्याण अधिकारी राजमती आदि अधिकारी उपस्थित रहे।