शिकायत निराकरण निगरानी टीम गठित

जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद स्तरीय शिकायत निराकरण निगरानी टीम का गठन किया है। इस टीम में अधिशासी अभियन्ता लो0नि0 विभाग प्रान्तीय खण्ड, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रथम, अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर, अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम व द्वितीय इसके अतिरिक्त अन्य राजस्व अधिकारियों को भी शिकायत निराकरण की गुणवत्ता की जॉच हेतु लगाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि निगरानी टीम के सदस्यो की सूची सौपकर उनकी गुणवत्ता की जॉच हेतु निर्देशित किया गया है। टीम के सदस्य शिकायतकर्ता से मिलकर गुणवत्ता की जॉच करेंगें। यदि निराकरण फर्जी पाया गया तो सम्बन्धित कर्मचारी व अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।