भगवान श्री कृष्ण के गीता उपदेश की साक्षी पुण्यभूमि हरियाणा को नमन : श्री अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि जहाँ-जहाँ बीजेपी की सरकार सत्ता में आयी है वहां विकास हुआ है । जब कांग्रेस की सरकार आती है तो देश का ग्रोथ रेट नीचे जाता है, और जब बीजेपी की सरकार आती है तो ग्रोथ रेट ऊपर जाता है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा की जनता एवं कार्यकर्ताओं से सदैव अपार स्नेह मिला है । भगवान श्री कृष्ण ने जहाँ गीता के उपदेश दिए ऐसी पुण्यभूमि हरियाणा को नमन ।

हमने हरियाणा की राजनीतिक संस्कृति को बदलने का काम किया है यह सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं की सरकार नहीं है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की सरकार है । श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश के विकास व गरीब-कल्याण के लिए लगभग अंत्योदय के सिद्धांत पर 106 योजनाओं की शुरुआत की है । पहले हरियाणा की सरकारें बस अपने और अपने लोगों को क्या मिलेगा यही सोचती थी, श्रीमनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में हमने गरीब जनता की सरकार दी है ।