ट्रेन में लूटपाट सिपाही को चाकू मारने के मामले की हरदोई जीआरपी करेगी जांच

शाहाबाद में हुई थी घटना -रौजा शाहजहांपुर में दर्ज हुई थी एफआईआर

लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस में शाहाबाद में लूटपाट की रिपोर्ट हरदोई जीआरपी थाने पर ट्रांसफर कर दी गई। इस मामले की विवेचना एसओ हरदोई करेंगे। लूटपाट के दौरान बदमाश ने सिपाही के चाकू मार दिया था। बतादें की बुधवार/गुरुवार रात साढ़े 12 बजे शाहबाद स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था। ट्रेन में चढ़े दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर महिला का पर्स लूट लिया था। इसके बाद गिरे मोबाइल को तलाश करने आए बदमाश से हरदोई के आरपीएफ के सिपाही ने पूछताछ की। जिस पर सिपाही के चाकू मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पीड़ित चेतना सिंह की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद केस को हरदोई ट्रांसफर कर दिया है।