जम्मू कश्मीर विधानसभा ने आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित

आखिरकार जम्मू कश्मीर विधानसभा ने आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कर ही दिया । अब असल मायने में देश में जीएसटी लागू हो गया है । जम्मू कश्मीर में जीएसटी की राह आखिर तक कठिन ही रही । आज भी जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने विधेयक बनाने का बहिष्कार किया । लेकिन इन सबके बावजूद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित हो गया । ध्यान रहे कि जम्मू कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में एक जुलाई से जीएसटी प्रभावी हो गया है । जबकि यहां जम्मू कश्मीर में आज आधी रात से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो जाएगा ।