जीएसटी के नाम पर खुली लूट जारी

 विजय कुमार-


सरकार के जनता को लाभ पहुँचाने वाले फैसले का मटियामेट करने में लगे किराना व्यापारी । खाद्यवस्तुओं दैनिक उपयोग की वस्तुओं एवं मसाले गुटखे तंबाकू उत्पाद आदि में उपभोक्ताओं व छोटे दुकानदारों से ले रहे मनमाना दाम ।  अभी पुराना स्टाक ही खपा रहे हैं फिर भी मनमाफिक दाम लेकर हो रहे हैं मालामाल । एक भी उपभोक्ता या छोटे दुकानदार को नहीं देते जीएसटी का पक्का बिल । लगभग पूरी खरीद व पूरी की पूरी बिक्री काले चिठ्ठे पर  सरकार को लगा रहे लाखों का चूना । जीएसटी की आशा के चलते पहले ही सस्ती दर का करोड़ों का माल कर चुकें हैं डम्प । अब बिना बिल के माल बेचकर कमा रहे मनमाफिक मुनाफा । सरकार का ध्यान तक नहीं इस ओर । छोटे दुकानदारों को इतनी मँहगी दर पर बेचते हैं सामान कि वे वस्तुओं को ब्लैक रेट पर बेचने को विवश । छोटे दुकानदारों से बिल्कुल नहीं लेते रेजगारी । छोटे दुकानदारों को हो रही भारी असुविधा एवं उनका पूरा व्यवसाय हो रहा चौपट । जीएसटी लागू होने के पाँच दिन पहले से वस्तुओं के दाम बढ़ाना शुरू किए  । लगातार सरकारी उदासीनता के कारण बढ़ता जा रहा हौसला व लालच । फर्जी मूल्यवृद्धि से जनता के बीच हो रही सरकार के फैसले की निंदा । जबकि जीएसटी से खाद्य वस्तुओं एवं दैनिक उपयोग की ज्यादातर वस्तुओं के कम होने हैं दाम ॥