गुरमीत राम रहीम सिंह आखिर दुष्‍कर्म का दोषी सिद्ध

 डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह आखिर दुष्‍कर्म करने के दोषी पाए गए हैं । धर्म के नाम पर अधर्म करने वाले एक और व्यभिचारी को न्याय व्यवस्था ने नंगा कर दिया है । हरियाणा के पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी पाया है । गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराये जाने के चलते उनके अन्धअनुयायी हिंसा पर उतर आए हैं । कुकर्मों की पोल खुलने के बाद हरियाणा और पंजाब में हिंसा बलात्कारी बाबा के चरित्रवान शिष्यों ने करीब 28 लोगों की जान ले ली है । हिंसा के दौरान ढाई सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं । तोड़-फोड़ और आगजनी में 100 से ज्यादा वाहन तोड़ दिए गए हैं । सीबीआई अधिकारियों, वकीलों और अन्‍य की उपस्थिति में न्‍यायाधीश जगदीप सिंह ने गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया । दुष्कर्मी को सज़ा सोमवार को सुनवाई जाएगी।

गुरमीत राम रहीम सिंह को फैसला सुनाए जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया था । इसके पश्तात उसे पुलिस अज्ञात स्‍थान पर ले गयी है । किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए फैसला आने के बाद सेना तैनात कर दी गई है । गुरमीत के समर्थकों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हवाई फायर भी करने पड़े और आंसू गैस का प्रयोग भी करना पड़ा । पंजाब तथा हरियाणा में कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है ।