विधानसभा में धरने पर बैठे सदर विधायक नितिन अग्रवाल

राज चौहान-


बिजली की बढ़ी हुई कीमतों पर सरकार द्धारा सदन में चर्चा नही कराए जाने से नाराज पूर्व मंत्री सदर विधायक नितिन अग्रवाल सपा के अन्य विधायकों के साथ सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर ही धरने पर बैठे गए है। सपा विधायकों की मांग है कि बिजली के दामों में भारी बढोत्तरी कर भाजपा सरकार ने जनता के सिर पर मंहगाई का बम फोड़ा है जिस पर सरकार सदन में चर्चा कर तत्काल बिजली के बढ़े दामों वापस लेने का फैसला कर जनता को राहत दे।
धरने पर बैठे सपा विधायको का कहना है कि यह भाजपा सरकार जन विरोधी सरकार की तरह काम कर रही जो उसकी नाकामी का जीता जागता उदाहरण है। सपा विधायकों का कहना है कि चुनाव से पहले भाजपा ने बड़े बड़े वादे जनता से किये थे लेकिन सरकार बन जाने के बाद से भाजपा सरकार अहंकार और दंभ का प्रदर्शन कर जनता का ही शोषण करने पर तुली है जिसे समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर नही होने देगी।