पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने तीन निरीक्षकों और 6 उपनिरीक्षकों सहित 9 पुलिस अधिकारियों को स्थानान्तरित किया है। इसमें श्याम व्रत प्रभारी निरीक्षक गिरार से प्रभारी निरीक्षक जाखलौन, मनवीर सिंह तालबेहट से नाराहट, निगवेन्द्र प्रताप सिंह को थाना बानपुर से कोतवाली तालबेहट, संजय यादव को मडावरा से जखौरा, भानुप्रताप चौकी सिविल लाइन से थाना बालाबेहट, विजय सिंह एसएसआई नाराहट को एसएसआई मडावरा, राजेश कुमार यादव बालाबेहट से एसएसआई गिरार, उपनिरीक्षक अजीत को जाखलौन से पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया गया है।