“लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल” के जन्मोत्सव पर “रन फ़ॉर यूनिटी” के अन्तर्गत आयोजित की गयी हाफ मैराथन 

कहली (हरदोई): सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया । राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती व सरदार पटेल की तस्वीर पर डॉ. अंजू बाला, जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीकृष्ण शास्त्री, भाजपा नेता पी०के० वर्मा व विद्यालय प्रबंधक इं०अवनीश कुमार द्वारा माल्यार्पण कर की गयी । बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना  प्रस्तुत की गयी ।

 

इस अवसर पर रन फ़ॉर यूनिटी के अन्तर्गत सुभाष चंद्र बोस शैक्षिक समूह द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया । आज सुबह सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने 17 किलोमीटर की मैराथन में भाग लिया । मैैैराथन सुभाष चंद्र बोस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मल्लावां से प्रारंभ होकर सुभाष चंद्र बोस स्नातकोत्तर महाविद्यालय गौसगंज तक संपन्न हुई। यह दौड़ प्रतियोगिता “दौड़ेगा भारत तो जुड़ेगा भारत” के संकल्प के साथ हाफ मैराथन के रूप में आयोजित की गयी । इस प्रयास से उत्साहित होकर मल्लावाँ से गौसगंज तक सड़क के पास वाले गाँवों के पुरुष महिलाएं धावकों के उत्साहवर्धन के लिए सड़कों पर आ गए थे।

 

इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने उपस्थित सभी को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। पाठशाला द ग्लोबल स्कूल के नौनिहालों द्वारा देशभक्ति पर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। छात्र अंश देव वर्मा ने सरदार पटेल के जीवन पर जोश भरा स्पीच दिया जिससे पूरा पाण्डाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा । इस दौरान नाट्य रूपांतरण के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन पर नाटक भीी प्रस्तुत किया गया ।

सांसद अंजू बाला ने छात्र-छात्राओं के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जीत के लिए जुनून चाहिए, हमारे देश की आन-बान-शान के लिए एक-एक बच्चा, जवान, बूढ़ा कृतसंकल्पित है। लड़का-लड़की में कोई भेद नहीं है। यह कार्यक्रम काफी ऐतिहासिक रहा है। ग्रामीण आंचल में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है। सरदार पटेल जी ने देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। वर्तमान समय में हम आतंकवाद को सहन नहीं करेंगे। दहशत गर्दों को सर्जिकल स्ट्राइक कर के घेर के मारेंगे। हम सभी संकल्प लेते हैं। देश में अपना परचम लहराकर देश को एक नई बुलंदी पर ले जायेंगे।

मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग में विजयी प्रतिभागी प्रथम शिखा, द्वितीय स्थान शालिनी, तृतीय स्थान पर निधि, बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंकित कुमार, द्वितीय स्थान पर सत्येंद्र, तृतीय स्थान पर अमन कुमार ने सफलता हासिल की जिन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा क्रमशः 11000, 5100, 2100 धनराशि, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में 570 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा नेता पी०के०वर्मा, स्वयं संघ क्षेत्रीय नरेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ बीएन सक्सेना, प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव, नीरज त्रिवेदी, प्राचार्य डॉक्टर अविनाश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पुरुष व महिलाएं बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष सिंह ठाकुर ने किया।