उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में मूल्य समर्थन योजना में अब तक 1912594.47 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में मात्र 495816.68 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। मूल्य समर्थन योजना के तहत 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 68510.73 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई। अब तक प्रदेश के 2,24,447 किसानों से धान क्रय करते हुए किसानों को 2968.81 करोड़ रूपये का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जा चुका है। सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2017-18 के तहत 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष 38.25 प्रतिशत खरीद हो चुकी है। धान की खरीद के लिये प्रदेश में लगभग 3372 क्रय केंद्र स्थापित हैं। इन केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। सरकार द्वारा धान खरीद में प्रगति लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Related Articles
एडीओ कृषि के साथ अभद्रता एवं धान क्रय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने पर सण्डीला के राइस मिलर्स के खिलाफ की गई कार्यवाही
January 4, 2018
0
धान बेचने गए किसान के साथ मारपीट, किसान का रोते हुए वीडिओ वायरल होने से मचा हड़कंप
November 11, 2017
0
बीजेपी नेता की राइस मिल में छापा, 10 हजार बोरी मिला सरकारी कोटे का चावल
February 16, 2018
0