समाचार संप्रेषण में हरदोई टाॅप पर

समाचार सम्प्रेषण में जनपद हरदोई ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी देते हुए अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि गत दिवस प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में सूचना निदेशालय स्थित आॅडीटोरियम में क्षेत्र प्रचार संगठन के अन्तर्गत जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिला स्तर पर किये जा रहे शासन की नीतियों निर्णयों एवं योजनाओं के प्रचार प्रसार सहित अन्य बिन्दुओ की गहनता से समीक्षा की गई। शासन के पोर्टल यूपी न्यूज 360 की समीक्षा में जनपद हरदोई द्वारा माह अगस्त में 209 रिकार्ड न्यूज अपलोड कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के अन्तर्गत आयोजित हो रहे अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी, उत्तर प्रदेश ऋण मोचन योजना, 100 डेज, विभागीय बैठके, मीडिया से समन्वय, प्रचार साहित्य के वितरण आदि में भी उत्कृष्ट स्थान रहा। इसके लिए सम्बन्धित उच्चाधिकारियों द्वारा सूचना कार्यालय हरदोई की प्रशंसा की।