हरदोई-क्राइम ब्रांच ने शहर कोतवाली क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी में मारा छापा

राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-



  • क्राइम ब्रांच ने शहर कोतवाली क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी में मारा छापा­,
  • 16 लोगो को जुआ खेलते पकड़ा,
  • लाखो की नकदी समेत मोबाइल, मोटरसाइकिलों को किया जब्त,
  • 1लाख 68 हजार 335 की नकदी बरामद व 30 मोटरसाइकिलें मिलने की खबर
  • गल्ला मंडी में मचा हड़कंप,
  • पुलिस अधीक्षक ने त्यौहार पर सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार पर विशेष सतर्कता बरतने के दिए थे निर्देश ।