हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति स्त्री हेतु आरक्षित

जिला पंचायत अध्यक्ष के पद हेतु मतदान एवं मतगणना 03 जुलाई को - डीएम अविनाश कुमार


जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन 2021 ने बताया है कि जनपद हरदोई में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति स्त्री हेतु आरक्षित है। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 21 जून 2021 से 26 जून 2021 तक प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे के मध्य जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते है।

नाम निर्देशन पत्र को जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 26 जून 2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जमा किये जायेंगे। इसके उपरान्त नाम निर्देशन पत्रों की जाँच आदिक कार्य जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 26 जून 2021 को अपराह्न 03.00 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जायेगा। 29 जून 2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक उम्मीदवारी की वापसी की सूचना किसी उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक या अनुमोदक को दी जायेगी। निर्वाचन लडे़ जाने की दशा में मतदान, जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 03 जुलाई 2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक तथा मतगणना उसी दिन अपराह्न 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी।