पत्रकार की हत्या के विरोध में हरदोई के पत्रकारों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

राज चौहान (हरदोई)-


अमेठी के एक पत्रकार एवं बेंगलूर में वरिष्ठ महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या के मामले से आहत हरदोई पत्रकार संघ ने जताई नाराजगी, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन। एसोसिएशन ने की निंदा हत्त्यारों को शीघ्र पकड़ कर उन पर कठोर कार्यवाही की मांग, मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक मदद की सरकार से मांग। राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन। इस मौके पर एनबीटी के सुधांशु मिश्र, स्वतन्त्र चेतना के आनंद अवस्थी, सहारा समय के आमिर किरमानी, तरुणमित्र के अरविन्द तिवारी, चर्चित राजनीति के शिवप्रकाश त्रिवेदी, लाइव टुडे के सुनील अर्कवंशी के अलावा आदर्श त्रिपाठी, हरिश्याम बाजपेयी, फैजी खान, अतुल शुक्ला, सुनील कुमार राजू, मो. आसिफ, ऋषभ शुक्ल, राज चौहान समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।