शिक्षामित्रों ने बीएसए ऑफिस घेरा

राज चौहान


हरदोई (ब्यूरो) कई साल की उम्मीद कोर्ट के एक फैसले पर झटके से टूट जाने पर शिक्षामित्रों का धैर्य जवाब दे गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से यूपी में नाराज शिक्षा मित्रों का विरोध जारी है। गुरुवार को भी हजारों शिक्षामित्र स्कूल से निकलकर सड़क पर उतर पड़े। समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। प्रदेश के कई जिलों में शिक्षामित्रों ने सरकारी संपत्ति को तोड़ फोड़ की है। कई जगह सड़क भी जाम की गयी। हरदोई में बीएसए दफ़्तर का घेराव किया गया, स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।