गोकशों ने आधा दर्जन गोवंशों को बनाया शिकार, बघौली से चोरी कर कछौना में काटे गए गोवंश

                   कछौना-हरदोई।। कोतवाली क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।बीती रात बघौली थाना क्षेत्र से चोरी हुए करीब आधा दर्जन गोवंशो को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के किनारे लाकर गौंकशी का शिकार बनाया गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चोरी छुपे के अवशेषों को आनन फानन में दफन कर इतिश्री कर ली।
                   शनिवार की देर रात क्षेत्र के गांव मतुआ व लखनऊ हरदोई मुख्य मार्ग के मध्य स्थित एक ईंट भट्टे की खदानों में गौकशी की सूचना होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों के मौके पर पहुचने के पहले ही गौकश छः गौवन्शो को अपना शिकार बना चुके थे। मौके पर पड़े गाैक्शो के अवशेष गोकशी को सब बयां कर रहे थे जिसे आनन-फानन में स्थानीय पुलिस द्वारा गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया गया।
                   मिली जानकारी के अनुसार बघौली थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव से बीती रात दुर्गा पुत्र लखन के तीन बैल ,भूप पुत्र लखन का एक बैल, विनोद पुत्र पुत्ती लाल का एक बैल व सुंदर पुत्र मिश्रीलाल का एक बैल जो कि गांव के बाहर बने मुर्गा फार्म पर एक ढीले पर एक ही पास बंधे हुए थे जिन्हें बीती रात गौकशो द्घारा चोरी कर कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मतुआ गांव के दक्षिण दिशा में स्थित एक भटटे के  पास गोकशी का शिकार बनाया गया।। कोतवाल जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि अज्ञात गो तस्करो चोरी व गोवघ निवारण अधिनियम  पर मामला दर्ज किया गया हैं मामले की जाच की जा २ही है।