राज चौहान-
हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ने बनारस में पत्रकारों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के विरोध किया । आक्रोशित पत्रकारों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि दोषी पाएं जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर की जानी चाहिए । पत्रकार सुविधाओं के अभाव सरकार और जनता दोनों की ही सेवा करता रहता है । दुर्भाग्य देखिए वह दोनों ही ओर से मारा जाता है । इस पर ध्यान देने की जरूरत है । पत्रकार का काम तो एक की बात दूसरे तक पहुँचाना भर है ।
बनारस के बीएचयू में धरने पर बैठी छात्राओं के ऊपर लाठी चार्ज के कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरदोई में पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों पर लाठीचार्ज के विरोध में हरदोई पत्रकार संघ ने आक्रोश जताया और मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। बनारस में पत्रकारों पर पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में आक्रोशित पत्रकारों ने दिए गए ज्ञापन में दोषी पुलिस वालों पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए सुरक्षा की मांग की गई। इस दौरान तमाम पत्रकार मौजूद रहे।