राज चौहान ( ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
- सरकारी कर्मचारी के साथ बदमाशो ने की मारपीट और लूट
- नकदी,चेन,एटीएम और मोबाइल लूटा
- पूरा मामला हरदोई के रेलवे गंज चौकी इलाके का है
- जब चकबन्दी विभाग में कार्यरत स्टेनो ट्रेन से उतर कर रात के 1 बजे अपने घर आ रहे थे
- स्टेशन पर जिस ई रिक्शा में वो सफर कर रहे थे उसी में पहले से मौजूद 3 लोगों ने रिक्शे को शुगर मिल एरिया में ले गए जहाँ पीड़ित को बेल्टों और ईंटों से मारपीट कर बदमाशो ने लूट की
- बदमाश पीड़ित दिनेश को वही छोड़कर भाग गए
- खून से लथपथ दिनेश किसी तरह से भाग कर मेन रोड पर आए जहाँ उन्हें कुछ पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया
- ज़िला अस्पताल में गंभीर हालत देखकर पीड़ित को लखनऊ रेफर कर दिया गया है.