हरदोई ब्रेकिंग-नगर पालिका अध्यक्ष की आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने लगी

राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-


नगर निकाय चुनाव में देरी का अंदेशा खत्म होता दिख रहा है । आरक्षण की पर्ते हटने लगी हैं । अभी तक शासन की ओर से सीटों की स्थिति अस्पष्ट पोने के चलते तमाम कयास लगाे जारहे थे । लेकिन अब सब सामने आना शुरू हो गया है । नगर पालिका अध्यक्ष की आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने लगी है – हरदोई, शाहाबाद, पिहानी और बिलग्राम सामान्य सीट घोषित।