हिंदुस्तान के बैनर तले हरदोई ने ली स्वच्छता की कसम

राज चौहान-


हिंदुस्तान बैनर की पूरे भारत मे चल रही माँ कसम हिंदुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम अभियान के तहत हरदोई  हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रमुख अनूप मिश्रा व मुख्य अथिति रहे एडीएम हरदोई ने हरदोई की  जनता को 100 घंटे स्वच्छता की कसम दिलाई । इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे भरत पांडे ने स्वच्छता की ओर हरदोई को गंभीरता से देखने की सलाह दी । साथ ही एडीएम हरदोई ने महात्मा गांधी से सफाई की प्रेरणा लेने को और अन्य स्वच्छ देशों से भी सीखने की सलाह दी ।

मंच पर उपस्थित रहे पारुल दीक्षित, राकेश पांडे, गौरव भदौरिया सहित अन्य लोगों ने भी स्वच्छता को ओर गंभीरता से लेने को कहा । मंच की अध्यक्षता कर रहे राकेश पांडे ने माँ कसम हिंदुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम से शुरुआत की और कहा कि हम शपथ लेते हैं कि न गंदगी करेंगे न करने देंगे। इस कार्यक्रम में अनुपम पांडे, दीपक कपूर, उदित पाठक, अभिषेक गुप्ता, सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे तथा सफ़ाई की शपथ ली।