हरमीत सिंह प्रोन्नत होकर कोतवाली निरीक्षक बने

सीतापुर पीआरओ सेल ने बताया कि उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, इलाहाबाद के द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में उपनिरीक्षक हरमीत सिंह को प्रोन्नति प्रदान करते हुए निरीक्षक बनाया गया। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक श्री मृगेन्द्र सिंह द्वारा स्वयं उपनिरीक्षक हरमीत सिंह के कन्धो पर एक-एक स्टार लगाकर आदेश का अनुपालन किया गया।
बताते चलें कि हरमीत सिंह वर्ष 2001 बैच के उपनिरीक्षक है। जनपद- मुरादाबाद में पी0टीसी0 से ट्रैनिंग लेने  के पश्चात् जनपद लखनऊ एवं जनपद सीतापुर में उन्होंने अपनी सेवाएँ दीं । हरमीत सिंह ने जनपद सीतापुर तैनाती के दौरान  अपराध नियन्त्रण के कार्यो में विशेष भूमिका निभायी, जिसकी प्रशंसा उच्चधिकारियों एवं जनता के विभिन्न वर्गो द्वारा समय-समय पर की गयी। जनपद में वह थानाध्यक्ष अटरिया,थानाध्यक्ष रामकोट थाना प्रभारी महोली एवं लम्बे समय तक क्राइम ब्रान्च प्रभारी पद पर कार्यरत रहे। वर्तमान में वह थाना प्रभारी बिसवां हैं। प्रोन्नति के उपरान्त उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां के पद की जिम्मेदारी प्रदान की गयी।