महिलाओं के लिए जागरूकता तथा स्वास्थ्य विषयक कार्यक्रम संपन्न

संवेदना फाउंडेशन तथा इंडियन रोटी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित महिलाओं के जागरूकता तथा स्वास्थ्य जानकारी विषयक कार्यक्रम राजा पार्क विनय खंड गोमती नगर में संपन्न हुआ

बैठक में आए हुए वक्ताओं ने महिलाओं को साफ सफाई से रहने तथा उनके स्वस्थ बने रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया । मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद कैटिया मार्गरीटा (catia margrita) ने मौजूद सभी महिलाओं को बेहतर समाज के निर्माण में उनकी सहभागिता तथा उनके स्वस्थ रहने से भावी पीढ़ी निर्माण में आने वाले परिणामों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यदि घर की महिला स्वस्थ रहे तो उस घर में वैभव तथा परिवार के अन्य सदस्यों के मध्य में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कभी सामने नहीं आते ।

विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित मेजर आशीष चतुर्वेदी जी ने मौजूद लोगों को स्वस्थ भारत तथा स्वस्थ देश की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं हेतु चलाई जा रही हैं जिनका समुचित उपयोग सभी पात्र महिलाओं द्वारा अवश्य किया जाना चाहिए । साथ ही समाज के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी करने के लिए महिलाओं का अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना अत्यंत आवश्यक बताया । इस दौरान डा. चन्द्र प्रभा जी द्वारा आई हुई महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई । साथ ही आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड, साबुन, टूथपेस्ट, टूथ ब्रश सहित अन्य साफ सफाई तथा दैनिक आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई ।

इस दौरान यूरोप से आई अंतरराष्ट्रीय संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की सदस्य सुश्री कैटिया मार्गरीटा ने संवेदना फाउंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास देश को आगे ले जाने में अत्यंत सहायक साबित होते हैं तथा उत्तर प्रदेश की महिलाओं द्वारा किया जा रहा विशेष प्रयास प्रशंसनीय है । महिलाओं को समर्पित कार्यक्रम में सुश्री प्राची भटनागर प्रदेश कोऑर्डिनेटर रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश , श्रीमती मधुरिमा बाजपेई अध्यक्ष इनरव्हील महिला संगठन लखनऊ, संवेदना फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती अनामिका चौधरी जी द्वारा उल्लेखनीय योगदान दिया गया । साथ ही इंडियन रोटी बैंक गोमतीनगर की चीफ कोऑर्डिनेटर श्रीमती मधुबाला चौधरी, दीपू जायसवाल, गौरव कुमार, वर्ष आडवाणी, ए.सी. भारद्वाज, वीरेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

इस कार्यक्रम मे इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडे, राष्ट्रीय महिला कोऑर्डिनेटर निधि शुक्ला, उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री विकास गुप्ता , लखनऊ जिला कोऑर्डिनेटर मोहित शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ग्लेज एटंनी, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अल्पना गुप्ता ,जिला महिला कोऑर्डिनेटर मोहिनी शुक्ला, कुमकुम अग्रवाल, प्रीति मृघवानी, पूजा शुक्ला, अभिषेक सिंह, वि्कास मोहन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।