जिलाधिकारी के निर्देशन में साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर तथा नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन में साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर तथा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आज रेड क्रॉस भवन में किया गया । इस शिविर में 300 नेत्र रोगियों ने तथा 101 सामान्य रोगियों ने अपना परीक्षण कराया । मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 150 मरीज चयनित किए गए, जिन्हें बस द्वारा शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर भेजा जा रहा है।

शिविर में शंकरा नेत्र चिकित्सालय से आए डॉ अनिल कुमार ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया तथा रानी, पूजा, मोनिका, अमित कुमार व राममोहन ने मरीजों का रक्तचाप, शुगर व दृष्टि तीव्रता का अलग-अलग परीक्षण किया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ आर के मिश्रा, डॉ वीके गुप्ता, डॉ अरुण मौर्या ,डॉक्टर नवीन सक्सेना, डॉक्टर सौरभ दयाल, डॉ नसीम अहमद ,डॉक्टर करीमुल्लाह कुरैशी ,डॉ अनुराग सिंह ने मरीजों का परीक्षण किया तथा नितेश मुखर्जी व कृष्ण कांत शुक्ला ने दवाइयां वितरित की ।

शिविर का शुभारंभ सभापति डॉ रमेश अग्रवाल ने किया तथा सचिव आलोक श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रदर्शित किया । आज के शिविर में पंजीकरण का दायित्व एम के दीक्षित, महेश चंद्र, आलोकिता वीरेश श्रीवास्तव, आयुष रस्तोगी अखिलेश सिंह, अदिति सिन्हा, रितिक पाल ने किया । शिविर में आज मरीजों की आशातीत भीड़ रही । शिविर की व्यवस्था में करुना शंकर द्विवेदी, अनिल श्रीवास्तव सुनील सिंह, मनीष श्रीवास्तव, अब्दुल बारी ने सहयोग किया । इस मौके पर अलका गुप्ता, आशुतोष गुप्ता व गौरव मिश्रा मौजूद रहे ।