कलेक्ट्रेट प्रागंण में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला

कलेक्ट्रेट प्रागंण में आयोजित स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य परीक्षण मेले का मकसद आम जनता के साथ कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी को लाभ पहुंचाना:- पुलकित खरे

हरदोई- स्वास्थ्य विभाग की ओर कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य मेले का आयोजन कराने का मकसद है कि आम जनता के साथ-साथ  विशेष कर कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी इस मेले में किसी भी बीमारी का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ प्राप्त करें। मेले में वेदान्ता हास्पिटल सहित अन्य स्थानों के डाक्टरों ने आम जनता के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कैम्पों में जाकर डाक्टरों से स्वास्थ्य परीक्षण आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र सहित चिकित्सक आदि मौजूद रहे।