स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत स्वच्छ भारत की नींव पर ही निर्मित होगा : राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद

कानपुर में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन को ताकत देने का देशव्यापी प्रयास है । उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई-कर्मियों और सरकारी विभागों की ज़िम्मेदारी नहीं है, अपितु हम सभी को इसमें अपना योगदान देना होगा ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आगे आकर खुद सफाई करते हुए यही सिखाने की कोशिश की थी । स्वच्छता के लिए हमें सदियों पुरानी आदतों को बदलना है । स्वच्छता किसी एक की जिम्मेदारी नहीं हो सकती । ‘स्वच्छता ही सेवा’ समाज की सोच में बदलाव लाने का अभियान है । राष्ट्रपति कोविंद ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि राष्ट्र निर्माता की अपनी – अपनी भूमिका को स्वच्छता का संकल्प लेकर हम सब सफलतापूर्वक अदा करेंगे । स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत स्वच्छ भारत की नींव पर ही निर्मित होगा । स्वच्छ भारत मिशन की ओर से स्वच्छता को एक सामूहिक मुद्दा बनाया गया है । लेकिन याद रहे बिना जनसहभागिता के यह मिशन पूरा नहीं हो सकता है ।