आकाशवाणी, प्रयागराज
सुनिए, शनिवार; १२ अगस्त, २०२३ ई० को :―
सायं ७:३० बजे
‘हिन्दीभाषा और उसका मानकीकरण’
वार्त्ताकार :―
आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
प्रस्तुति :― आकाशवाणी
आकाशवाणी, प्रयागराज की ओर से भाषाविज्ञानी आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय १२ अगस्त को ‘हिन्दीभाषा और उसका मानकीकरण’ विषय पर ‘हिन्दी-वार्त्ता’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सायं ७:३० बजे विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा साहित्यकार-लेखकों आदिक के लिए एक उपयोगी और महत्त्वपूर्ण उद्बोधन करेंगे। इस कार्यक्रम को एफएम १००.३ मेगा हर्ट्ज़ पर सुना जा सकता है।