अयोध्या जन्म भूमि विवाद मामले की सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में तीन न्यायधीशों की पीठ गठित की है । न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति अब्दुल नज़ीर पीठ के दो अन्य सदस्य हैं । पीठ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के मालिकाना हक के मामले पर शुक्रवार से सुनवाई शुरू करेगी ।याद रहे कि 2010 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 2.77 एकड़ में फैली इस जमीन को तीन भागों में बांटने का फैसला सुनाया था ।