अशोक सिन्हा-
“कश्मीर मे जो आतंकियो की मदद करेगा, जो पत्थरबाजी करेगा, जो भी सेना के ऑपरेशन के बीच आयेगा उनको भी आतंकवादी माना जायेगा और अब उनसे बंदूक से बात की जायेगी”…… भारतीय सेना के जनरल का यह एक स्वाभाविक और संविधान सम्मत बयान है |
यदि हमारे आसपास भी चोरी,डकैती ,हत्या,बालात्कार के आरोपियों को कोई बचायेगा,छिपाएगा या पनाह देगा तो वह भी कानून के अनुसार अपराधी माना जायेगा |