हरियाणा और पंजाब में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ अदालत के कल यौन शोषण मामले में आने वाले फैसले से पहले अलर्ट जारी कर दिया गया है । दोनों राज्यों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है । पंजाब और हरियाणा सरकार ने केन्द्र से कहा है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है । इसी के साथ पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है।
हरियाणा और पंजाब दोनों ही राज्यों में अर्द्धसैनिक बलों की करीब 170 कंपनियां लगा दी गई हैं । राज्यों का अपना पुलिस बल भी मुस्तैदी क साथ किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए तैनात हैं । सुनवाई वाले दिन के लिए वकीलों की सुरक्षा के प्रति सजग प्रशासन ने उन्हें जाने के लिए एक विशेष रास्ता दिया है । पंचकूला के सभी कार्यालय, बोर्ड और शिक्षण संस्थान आज और कल बंद रहेंगे । किसी भी आकस्मिक संकट की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ जाने वाले सभी रास्ते बंद किये जा रहे हैं ।