
आतंक की आहट से आज उत्तर प्रदेश अचानक दहल उठा । मालूम हो कि इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है । ऐसी खबर मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के सन्यासी मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी आतंकवादियों के निशाने पर हैं । इसी बीच विधानसभा जैसे अतिसुरक्षित क्षेत्र में अन्दर तक विस्फोटक का पहुँच जाना, शासन – प्रशासन को सकते में डाल गया है । विधानसभा में मिला शक्तिशाली विस्फोटक पीईटीएन (पेन्टाइरीथ्रीटाल टेट्रानाइट्रेट) है । इस विस्फोटक को किसी भी तरह की जाँच में पकड़ना मुश्किल बताया जा रहा है । विस्फोटक विधानसभा तक कैसे पहुँचा इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने का फैसला लिया गया है । विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निर्देश पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विस्फोटक मिलने की जांच एनआईए से कराने की घोषणा सदन के अन्दर की । मामले की प्रकृति देखते हुए काफी एहतियात बरते जा रहे हैं ।