शांतिकाल का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र मरणोपरांत वायुसेना के गरूड़ कमांडो कॉर्पोरल ज्योति प्रकाश निराला को

आज राष्‍ट्र ने 69वां गणतंत्र दिवस मनाया । मालूम हो कि भारत का संविधान सन् 1950 में 26 जनवरी के दिन ही लागू हुआ था और तब से अब तक इसे हम गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं । इसका मुख्‍य समारोह नई दिल्‍ली में राजपथ पर आयोजित होता है और देश के राष्‍ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं । इस बार राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली । इस बार पहला मौका रहा जब समारोह में मुख्‍य अतिथि के तौर पर दस आसियान देशों के प्रमुख शामिल हुए।

समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने शांतिकाल का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र मरणोपरांत वायुसेना के गरूड़ कमांडो कॉर्पोरल ज्योति प्रकाश निराला को प्रदान किया । ये सम्मान उनकी पत्नी सुष्मानंद और उनकी माता मालती देवी ने प्राप्त किया । जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों को मार गिराने के बाद कॉर्पोरल निराला शहीद हो गए थे।