वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार का सम्भवतः आखिरी बजट आज पेश किया । बजट की कुछ खास बातें-
- अगले साल जीडीपी 7.4 फीसदी होगी ।
- हमारा फोकस गांवों के विकास पर ।
- सरकार ने पारदर्शी शासन दिया ।
- सर्विस सेक्टर में 8 फीसदी की दर से तरक्की ।
- लोगों के जीवन में सरकार का दखल नहीं ।
- दवाइयां कम कीमत पर बेची जा रही है ।
- एक दिन में कम्पनी रजिस्टर हो रही ।
- 2 से 3 दिन में पासपोर्ट मिल जा रही ।
- जरूरतमंद तक सुविधाएं पहुंचा रहे हैं ।
- आर्थिक सुधार पर सरकार काम कर रही ।
- बिचौलियों पर सरकार ने रोक लगाया ।
- 2022 तक किसानों की आय दोगुना करेंगे ।
- 30 करोड़ टन फल का उत्पादन हुआ ।
- 800 से ज्यादा दवाएं अब सस्ती मिलेंगी ।
- 27.5 करोड़ टन अनाज का उत्पादन ।
- किसानों का लागत का डेढ़ गुना मिलेगा ।
- किसानों को पूरा एमएफसी देने का लक्ष्य ।
- 22 हजार हॉट कृषि बाजार बनाएंगे ।
- भारत एक कृषि प्रधान देश है ।
- 470 मंडिया ई-मंडी से जोड़ी गईं ।
- फसल को क्लस्टर मॉडल पर विकसित करेंगे ।
- 2 हजार करोड़ की लागत से कृषि बाजार ।
- किसानों को सही भुगतान के लिए नया सिस्टम ।
- सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा ।
- ऑपरेशन ग्रीन की स्थापना की जाएगी ।
- आलू, टमाटर, प्याज के लिए ऑपरेशन ग्रीन ।
- 42 मेगा फूड पार्क बनाएंगे ।
- किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालकों को मिलेगा ।