हिंददेश परिवार की गाज़ियाबाद इकाई का ऑनलाइन उद्घाटन समारोह संपन्न

राजेश पुरोहित, भवानीमंडी

अंतरराष्ट्रीय संस्था हिंददेश परिवार की गाज़ियाबाद इकाई का ऑनलाइन उद्घाटन 20 मई दिन गुरुवार को जानकी नवमी के पवित्र दिन में किया गया गया । यह कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से रात 10:30 तक निरंतर चलता रहा। हिंददेश परिवार गाज़ियाबाद इकाई की नव मनोनीत अध्यक्षा आ. प्रियंका अलकनंदनी ‘जया’ जी ने अपने वीडियो के माध्यम से सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया । इन्होंने गाज़ियाबाद शहर का गौरवशाली इतिहास बताते हुए, हिंददेश परिवार का पूरे विश्व में एक गौरवशाली इतिहास गाज़ियाबाद पटल के साथ बनाने की बात कही और इसको निरंतर आगे बढ़ाने में सब का सहयोग माँगा।

हिंददेश परिवार के पदाधिकारियों , रचनाकारों ने अपने ऑडियो , वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश, भजन और कविता का पाठ किया और पूरे पटल को एक पवित्र और खुशनुमा माहौल से सुशोभित किया।

इस उद्घाटन समारोह में पूरे भारत के अलग – अलग जगहों से रचनाकारों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। हिंददेश परिवार की संस्थापिका/ अध्यक्षा डॉ. अर्चना पाण्डेय अर्चि,सह अध्यक्षा स्नेहलता द्विवेदी आर्या, महासचिव बजरंग लाल केजड़ीवाल, इंदू उपाध्याय , पुष्पा बुकलसरिया, महेश कुमार जैन , कुमकुम कुमारी ‘काव्याकृति’ , सुधीर श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह रुहेला , सुखमीला अग्रवाल, भगवान झा, डॉ. कन्हैयालाल गुप्त, सस्मिता मुर्मु ,श्वेता विष्ट, संगीता गुलाटी,आराधना प्रियदर्शनी , धीरज सिन्हा, सुनीता रानी राठौर , डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित , निक्की शर्मा, आशुतोष कुमार झा, इंद्रजीत कुमार, अमरजीत सिंह, राम शरण,सुधा चतुर्वेदी,निरुपमा जोशी, गणपत लाल,कविता पाल बबली , राजेश तिवारी ने अपनी रचनाओं और भजन से पटल का मान बढ़ाया।

इनके अलावा नीरजा शर्मा, मनीष चंद्रा,संजय सिन्हा, रौशन कुमार झा, लाखन सिंह, अनंतो विकाश,केशव शुक्ला,अर्चना चंचल , सुनील कुमार,मधुमिता, डॉ. मधुकर राव लारोकर, ईश्वर चंद्रा जयसवाल ,संजीव कुमार सिन्हा ने अपने शुभकामना संदेश और बधाईयों से अध्यक्षा और पटल का सम्मान किया।
उद्घाटन समारोह में शामिल सभी लोगों के भागीदारी का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्षा प्रियंका अलकनंदनी ‘जया’ जी ने समारोह की सफलतापूर्वक संपन्न होने की बात कहीं और समारोह के समापन की घोषणा की ।