ये साहिब एक यूट्यूबर हैँ और सार्वजनिक रूप से हिन्दीभाषा और व्याकरण की घुट्टी अपने ही अन्दाज़ मे पिलाते आ रहे हैँ। ये ‘सर’ हैँ। वैसे तो ये विद्यार्थियोँ के बीच ‘अमर नाथ सर’ के रूप मे चर्चित हैँ; परन्तु इनका पूरा नाम ‘अमर नाथ गुप्ता’ है।
‘दहाड़’ कर पढ़ाने मे माहिर हैँ; मगर जो कुछ लिखते और बोलते हैँ, उससे वे कितने गहरे पानी मे हैँ, समझ मे आ जाता है। कुछ समय-पूर्व लोकसेवा आयोग से सम्बन्धित समीक्षा अधिकारी के परीक्षा-विषयक नियम के विरोध मे विद्यार्थियोँ के द्वारा किये गये आन्दोलन मे उछल-उछलकर ढपली और टीन बजाते हुए, इनके बालरूप रूप का भी दर्शन किया गया था।
बहरहाल, अमर नाथ सर, जिस तरह से भाषा और व्याकरण की धज्जी उड़ा रहे हैँ, उसे हम सप्रमाण समाचारपत्रोँ के माध्यम से भी प्रस्तुत करेँगे। बानगी के रूप मे दो उदाहरण नीचे दिये गये हैँ :–

