‘हिन्दी के उत्थान मे हिन्दी साहित्य सम्मेलन का योगदान’-विषयक भेंटवार्त्ता हुई आयोजित

आज (१२ अप्रैल) आकाशवाणी के इलाहाबाद-केन्द्र के ध्वन्यांकन-प्रसारणकक्ष मे ‘हिन्दी के उत्थान मे हिन्दी साहित्य सम्मेलन का योगदान’-विषयक एक भेंटवार्त्ता का आयोजन किया गया था, जिसमे हिन्दी साहित्य सम्मेलन की अल्पतम अवस्था (४५ वर्ष) के नव-निर्वाचित प्रधानमन्त्री श्री कुन्तक मिश्र से सम्मेलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसके समस्त विभागों की कार्यपद्धति, सम्मेलन-अधिवेशन, समय-सत्य योजनाओं आदिक विषयों से सम्बन्धित किये गये प्रश्न-प्रतिप्रश्न और उनके द्वारा दिये गये उत्तर-प्रत्युत्तर के ध्वन्यांकन श्रोतावर्ग के लिए उपयोगी रहे हैं।

इसका प्रसारण आकाशवाणी के इलाहाबाद-केन्द्र से आगामी १५ अप्रैल को रात्रि ८ बजे से किया जायेगा।