डॉ उर्मिलेश जयंती के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे बदायूँ स्थित वीआईपी लाउंज में “हिंदी संगोष्ठी” का हुआ आयोजन

अंकित सक्सेना बदायूँ-

डॉ उर्मिलेश जयंती के अवसर पर कल 6 जुलाई 2019 को पूर्वोत्तर रेलवे बदायूँ स्थित वीआईपी लाउंज में “हिंदी संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बदायूँ क्लब के सचिव एवं कवि डॉ अक्षत अशेष रहे एवं अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अध्यक्ष स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बदायूँ डॉक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान ने की। उन्होंने डॉ उर्मिलेश के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि एवं बदायूँ नगर के कवि डॉक्टर अक्षत उर्मिलेश और युवा कवि षट्वदन शंखधार ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर विद्वान साहित्यकार डॉ. रामबहादुर व्यथित, श्री सतीश मिश्र, डॉ. अक्षत उर्मिलेश और राजभाषा अधिकारी, इज्ज़तनगर प्रभाकर मिश्र ने राष्ट्रीय गीतकार डॉ उर्मिलेश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। डॉ चौहान ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि इज्ज़तनगर मंडल पर 12 हिंदी पुस्तकालय संचालित हैं जो सभी हिंदी के महान साहित्यकारों को समर्पित हैं। हिंदी प्रयोग-प्रसार पर नज़र रखने के लिए मंडल पर 13 राजभाषा कार्यान्वयन समितियां गठित हैं जिनकी बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी प्रभाकर मिश्र ने किया। स्टेशन प्रबंधक श्री प्रवीण चंद्र, वरिष्ठ अनुवादक श्री दिलीप कुमार, स्टेशन हिंदी पुस्तकालयाध्यक्ष श्री शुक्ला, अंशकालिक हिंदी लिपिक श्री शर्मा आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।