रिपोर्ट – पीडी गुप्ता, कछौना हरदोई
ऐतिहासिक चौरासी कोसी परिक्रमा रविवार को अपने तीसरे पड़ाव ग्राम नगवां पहुंची । यहां पर संकीर्तन व कथाओं की गूंज से आस्था व आध्यात्मिकता में वातावरण भी रंग गया । युगों युगों से चली आ रही इस चौरासी कोसी परिक्रमा में देश विदेश के कोने-कोने से साधू संत अपनी-अपनी संगत के साथ शामिल हुए । किंवदंती है कि इन पड़ाव स्थलों पर चौरासी हज़ार ऋषि मुनियों के साथ 33 कोटि देवी देवताओं ने परिक्रमा कर रात्रि विश्राम किया था।
श्रद्धालु व्यक्ति प्रभु के चरणों मे स्वयं को निष्ठा व श्रद्धा भाव के साथ समर्पित कर पूरे आध्यात्मिक माहौल में ढल जाते हैं । इन पड़ाव स्थलों पर मेले का आयोजन होता है । प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराई जाती है । जिससे किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना ना करना पड़े । इस व्यवस्था को देखने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने पहुंच कर सभी साधु-संतो का हालचाल जाना एवं सभी साधु संतो व श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया । सांडी विधायक प्रभाष वर्मा ने भी पहुंच कर साधु संतो से आशीर्वाद लिया ।
विधायक रामपाल वर्मा ने उच्च अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिया कि इस ऐतिहासिक परिक्रमा में श्रद्धालुओं को असुविधा नही होनी चाहिए । अपने बीच पहली बार विधायकों को पाकर श्रद्धालु काफी उत्साहित थे । पड़ाव में आने वाली समस्यायें पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की । अगला पड़ाव ग्राम उमरारी होगा । इस पड़ाव में मेला देखने के लिए दूर दराज से महिलाएं एवं पुरुष बच्चों के साथ श्रद्धा उल्लास के साथ पहुंचे। पूरा वातावरण आध्यात्मिकता से ओत प्रोत था ।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अरिजीत वर्मा, राजस्व टीम, प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष कोथावां प्रदीप कुमार सिंह पिंटू, जिला मंत्री रोहित वैश्य, मंडल महामंत्री कछौना नवीन कुमार, कछौना नगर संयोजक शिवम मिश्रा, अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता सुंदर मिश्रा, अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे ।