गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न

भवानीमंडी:- गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज भवानीमंडी भेसोदामण्डी का होली मिलन समारोह गौतम धर्मशाला भेसोदामण्डी में गुरुवार को सम्पन्न हुआ।

इससे पूर्व समाज बंधुओं ने एकत्रित होकर रंगारंग होली खेली। एक दूसरे से मिले।युवाओं ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। होली मिलन समारोह में महर्षि गौतम का पूजन सत्यनारायण चौबे कौशल शर्मा कवि राजेश पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष रामबिलास उपाध्याय, दौलतराम शर्मा, कौशल शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। सत्यनारायण चौबे ने गायत्री मन्त्र की महिमा बताते हुए मन्त्र जप के लाभ बताए। समारोह में देश के ख्यातिनाम हास्य व्यंग्य के हस्ताक्षर कवि राजेश पुरोहित की कविताओं ने फागुनी रंग बिखरते हुए देश को स्वस्थ व महाशक्ति राष्ट्र बनाने की बात कही। राजेन्द्र आचार्य राजन ने होली के रंगों को अपनी कविताओं के माध्यम से व्यक्त किया। सांवलिया दुबे ,उमेश जोशी ने भी रचना पाठ किया।सत्यनारायण शर्मा के भजनों पर सब झूम उठे। राजेन्द्र शर्मा शिक्षक ने राजस्थानी गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी।

प्रवीण शर्मा ने होली गीत की पंक्तियाँ प्रस्तुत की। वहीं अशोक दुबे ने शानदार गीत प्रस्तुत किया । समारोह में डॉक्टर राकेश शर्मा,प्रदीप शर्मा,गिरिराज चतुर्वेदी,मनोज द्विवेदी,अनुराग तिवारी, प्रकाश आचार्य,उमेश जोशी,हरीश शर्मा,रामबाबू शर्मा, लक्ष्मीनारायण जोशी, उमेश तिवारी राजेश शर्मा,सतीश शर्मा, अशोक तिवारी, अजय चतुर्वेदी सहित समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दौलतराम शर्मा ने किया।