सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

बृज भूमि की होली अंतरराष्ट्रीय पहचान की होली बनेगी : आदित्यनाथ योगी

बृज भूमि में उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री आदित्यनाथ योगी ने लट्ठमार होली रंगोत्सव के शुभारम्भ कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म और लीला बृज क्षेत्र में संपन्न हुई लेकिन गीता का अमर संदेश हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ​दिया था, तो हरियाणा और यूपी का समन्वय हो और एक साथ विकास की प्रक्रिया बढ़ा सके इस दृष्टि से रंगोत्सव का कार्य​क्रम बहुत महत्वपूर्ण है ।
श्री योगी ने कहा कि बृज भूमि की होली अंतरराष्ट्रीय पहचान की होली बनेगी । हर वर्ष देश का एक राज्य और दुनिया का कोई एक देश इसका सहभागी बनेगा । ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन करके इस क्षेत्र के विकास को एक नई गति देने का कार्य किया है । इस बार बजट में 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था इस क्षेत्र के विकास के लिए की गई है । हम लोगों ने डेयरी के लिए पैसे की व्यवस्था की है और छाता की चीनी मिल के लिए भी कार्य योजना बना रहे हैं । मौजूद लोगों से मुख्यम्न6ी ने कहा कि ब्रज क्षेत्र के महत्व को बनाए रखना है तो गो-पालन घर-घर में करने की प्रवृत्ति हमें डालनी पड़ेगी । हमारी सरकार गोसंवर्धन और गोसंरक्षण के लिए भरपूर सहयोग करेगी ।