धूम धाम से निकाली गई मूर्तियों की शोभा यात्रा

रामू बाजपेयी

पाली (हरदोई)- मंगलवार को पाली नगर से सटे गांव भगवन्तपुर में चल रहे रुद्र महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी । जिसमें सैकडों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

शोभा यात्रा भगवन्तपुर से शुरू होकर नगर में स्थित बाबा परमहंस मन्दिर, पंथवारी देवी मंदिर, भूधर वाली मठिया, बाबा भूतनाथ मन्दिर, शिवाला, काली मंदिर आदि मंदिरों से होती हुई भगवन्तपुर में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने भजनों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए इसके साथ ही हर हर महादेव के जयकारे लगाए जिससे वहाँ का वातावरण जयकारों से गूंज उठा।

आपको बताते चलें कि मोहल्ला भगवन्तपुर स्थित एक शिव मन्दिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रुद्र महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमे मंगलवार को मूर्तियों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रुद्रमहायज्ञ 5 जून को प्रारंभ हुआ था तथा 12 जून तक चलेगा।

इस अवसर पर मनोज पांडेय, संदीप मिश्र, ऋषिकांत पांडेय, श्रीकांत पांडेय, लक्ष्मीकांत पांडेय, आजाद, श्याम पाण्डेय, शेरा मिश्रा आदि के साथ साथ सैकडों भक्त मौजूद रहे।