डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
- हनीप्रीत और उसके साथ की एक अन्य महिला की अपराह्न ३ बजे के लगभग पटियाला रोड, पंजाब से ‘सन्दिग्ध’ गिरिफ़्तारी की गयी है!..?
- अड़तीसवें दिन गिरिफ़्तारी गुपचुप की गयी है।
- ‘हिंसात्मक ‘पंचकूला-घटना’ के सम्बन्ध में कल हनीप्रीत को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। वहाँ से पुलिस उसे अपनी अभिरक्षा में रखने की माँग न्यायालय से करेगी।
- उसके साथ में कौन महिला थी, जिसे बन्दी बनाया गया है, पुलिस नहीं बता रही है।
- दोनों की गिरिफ़्तारी पर सन्तोषजनक प्रतिप्रश्न करने पर उत्तर-प्रत्युत्तर देने में पुलिस-अधिकारी समर्थ नहीं दिखते।
- देशद्रोह की आरोपित हनीप्रीत कहती है : मैं तो अभी बच्ची हूँ। मैं तो एबीसीडी भी नहीं जानती।