गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास योजना

हरदोई। जनपद हरदोई में उद्यान विभाग के अधीन संचालित गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास योजनान्तर्गत गंगा किनारे के ग्रामों यथा-कटरी बिछुईया, कटरी परसोला, कटरी छिबरामऊ, कुतुआपुर, शाहपुर पवार, मंसूरपुर तिगांवा, कटरी छोछपुर, महमूदरपुर, उमरौली हैदर, छोछपुर, तेरापुरसौली हेतु नवीन उद्यान रोपण (आम, अमरुद, आंवला, बेर, बेल, अनार, शरीफा एवं कागजी नींबू) एवं नर्सरी स्थापना कार्यक्रम के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

नवीन उद्यान रोपण के अन्तर्गत प्रति कृषक न्यूनतम 0.2 हे० एवं अधिकतम 1.0 हे०क्षे0 तक का लाभ ले सकता है जिसमें प्रोत्साहन धनराशि रु० 3000.00 / माह प्रति हेक्टेयर की दर से 03 साल तक लाभार्थी कृषक के बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर की जायेगी। साथ ही निजी पौधशाला स्थापना हेतु जिसका अनुमन्य क्षेत्रफल 1.0 हे0 होगा एवं कुल लागत धनराशि रु0 15.00 लाख प्रति हेक्टेयर है जिसके सापेक्ष कुल लागत का 50 प्रतिशत धनराशि रु० 7.50 लाख अनुदान देय होगा लाभार्थी का चयन प्रथम आवक- प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कम्पनीबाग, हरदोई से सम्पर्क करें।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता